नई दिल्ली
ऋषभ पंत ने पिछले कुछ समय में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया के लिए अहम योगदान दिया है। पंत ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपनी उपयोगिता को साबित किया है, इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के पहले फेज में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान का रोल भी बखूबी निभाया है। श्रेयस अय्यर इंजरी के चलते आईपीएल के पहले फेज में नहीं खेल पाए, जिसके चलते पंत को कप्तानी सौंपी गई। पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने आठ मैच में से छह जीते और 12 प्वॉइंट्स के साथ फिलहाल प्वॉइंट टेबल में नंबर-1 है। टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को लगता है कि पंत आने वाले समय में भारतीय टीम की कप्तानी भी कर सकते हैं।
साल 2020 पंत के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं रहा, लेकिन इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम में वापसी भी की और अपने प्रदर्शन से खूब तारीफें भी बटोरी। युवराज को लगता है कि समय के साथ पंत और मैच्योर होते जाएंगे और आने वाले समय में टीम इंडिया की कप्तानी संभालने लायक बन जाएंगे। युवराज सिंह ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। युवराज सिंह ने पंत की तुलना ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट से की है। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में युवराज सिंह ने कहा, 'ऋषभ पंत एडम गिलक्रिस्ट जैसे हैं, जो किसी भी समय मैच का रुख बदल सकते हैं। गिलक्रिस्ट टेस्ट क्रिकेट में काफी बदलाव लेकर आए थे, मुझे लगता है कि पंत भी ऐसा ही कर सकते हैं।'