वॉशिंगटन
कोरोना वायरस का खतरा अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। इसी के चलते वैक्सीन बन जाने के बावजूद भी कुछ देश अपने नागरिकों से कोविड-19 से संबंधित सभी जरूरी नियमों का पालन करा रहे हैं, ताकि इस घातक बीमारी का प्रसार न हो सके। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सरकार के आदेश के बावजूद भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं। यही वजह है कि अमेरिकी नियामक यात्रा के दौरान कोरोना वायरस के संबंधित सभी जरूरी दिशानिर्देशों का पालन न करने वाले यात्रियों पर जुर्माना लगा रहे हैं। फ्लाइट के दौरान बुरा बर्ताव करने वाले यात्रियों को एयरलाइन टिकट की कीमत से भी कई ज्यादा जुर्माना भरना पड़ रहा है।
हाल ही में फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने फ्लाइट अटेंडेंट्स के बार-बार आग्रह करने के बावजूद फेस मास्क न पहनने पर एक यात्री पर 10,500 डॉलर का जुर्माना लगाया। एक अन्य मामले में, नियामकों ने एक यात्री पर 9,000 डॉलर का जुर्माना लगाया क्योंकि वह फ्लाइट अटेंडेंट्स से बुरा व्यवहार कर रहा था और गुस्से में उसने लगेज को पटक दिया था।
एफएए के प्रशासक स्टीव डिक्सन ने बुधवार को एक हाउस पैनल के समक्ष सुनवाई के दौरान कहा, ‘पिछले कुछ महीनों में यात्रियों की अनियंत्रित स्थितियों की संख्या में बड़ी वृद्धि हुई है। एफएए की बढ़ी हुई अनुपालन और प्रवर्तन नीति के तहत यात्रियों के नियमों को न मानने पर उनसे 35 हजार डॉलर तक का जुर्माना वसूला जा सकता है। इसके अलावा बेहद खराब व्यवहार के चलते उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है।’
उन्होंने आगे कहा कि एफएए एयरलाइनों और यूनियनों के साथ बारीकी से काम कर रहा है और एयरलाइन कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व कर रहा है, ताकि हम स्थिति को नियंत्रित रख सकें। गौरतलब है कि एजेंसी को फरवरी के बाद से अनियंत्रित यात्रियों के बारे में 1,300 शिकायतें मिली हैं, जिनमें से लगभग 260 मामलों में यात्रियों ने कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया।
एफएए ने अब तक 20 औपचारिक कार्रवाई शुरू की है और अतिरिक्त प्रवर्तन मामले तैयार कर रहा है। एफएए की तरफ से बताया गया कि हाल ही में डोमिनिकन गणराज्य से न्यूयॉर्क जाने वाले एक यात्री पर 32,750 डॉलर का जुर्माना लगाया गया। दरअसल, यात्री ने फेस मास्क पहनने से इनकार कर दिया था। इतना ही नहीं उसने एक खाली शराब की बोतल को हवा में फेंक दिया था और चालक दल के सदस्यों पर चीखने-चिल्लाने के साथ ही उन्हें धक्का भी दिया। इधर, यूनाइटेड एयरलाइंस ने बताया कि उसने लगभग 750 यात्रियों को मास्क न पहनने पर भविष्य की उनकी उड़ानों पर रोक दिया है।