यातायात पुलिसकर्मी ने जब्त की गाड़ी तो बदमाशों ने कर दी पिटाई, फाड़ी वर्दी

 नई दिल्ली 
नजफगढ़ के गोपाल नगर में दस्तावेज नहीं दिखाने पर एक गाड़ी जब्त करने पर दो बदमाशों ने यातायात पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी और उसकी वर्दी फाड़ दी। बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल अजय यादव नजफगढ़ सर्कल में तैनात हैं। उनकी ड्यूटी ढांसा स्टैंड नजफगढ़ में थी, जबकि मित्राऊं गांव में टीआई नरपाल सिंह यादव अपनी टीम के साथ वाहन जांच कर रहे थे। इस दौरान नरपाल सिंह ने दस्तावेज नहीं दिखाने पर एक गाड़ी जब्त की और अजय को बुलाकर गाड़ी मालखाने पहुंचाने के लिए कहा। कांस्टेबल अजय गाड़ी लेकर द्वारका सेक्टर-9 जा रहे थे। 

इस दौरान गोपाल नगर में दो स्कूटी सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और धमकी देते हुए कहा कि अब तुम पुलिसवाले गोपाल नगर की गलियों में भी चालान करोगे? ऐसा हम नहीं होने देंगे। इसके बाद आरोपियों ने कांस्टेबल की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान आरोपियों ने कांस्टेबल की वर्दी फाड़ दी और स्कूटी से फरार हो गए।