मै टोक्यो ओलंपिक में खेलूंगा के नहीं इसका फैसला अभी नहीं -नडाल

रोम
 स्पेन के स्टार टेनिस प्लेयर राफेल नडाल  ने ये माना है कि वो इस बात को लेकर क्लियर नहीं हैं कि कि टोक्यो ओलंपिक  में हिस्सा लेंगे या नहीं. जापान (Japan) में फिलहाल कोरोना का कहर है और इस मेगा इवेंड में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है

इटली में जलवा दिखाने को तैयार नडाल

राफेल नडाल  इटैलियन ओपन  के अपने पहले मुकाबले में 12 मई को मेजबान मुल्क यानिक सिनर  से भिड़ना है. सिनर ने इस साल मियामी ओपन  के रूप में अपने पहले मास्टर्स फाइनल में जगह बनाई थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ओपन  का तैयारी टूर्नामेंट जीता और पिछले महीने बार्सिलोना ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.
 
बदल गए हैं हालात-नडाल

राफेल नडाल  ने कहा, ‘सामान्य समय में ओलंपिक खेल हमेशा मेरी मुख्य प्राथमिकता होते थे. मौजूदा समय में ओलंपिक अब भी प्राथमिकता है लेकिन चीजें बदल गई हैं. हम लगभग डेढ़ साल से इस महामारी से जूझ रहे हैं और मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि मैं फैसला थोड़े समय को ध्यान में रखकर लूंगा.’