सिलीगुड़ी
पश्चिम बंगाल में शनिवार (10 अप्रैल) को चौथे चरण का मतदान खत्म हो गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा झूठा प्रधानमंत्री कभी नहीं देखा है। सीएम ममता ने कहा कि वह केवल एक ही महिला हैं, जो राज्य विधानसभा चुनावों में उनको हरा कर जवाब दे सकती हैं। सिलीगुड़ी में एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा, "मैंने कभी भी इस तरह के झूठे प्रधानमंत्री को नहीं देखा है। इतनी बड़ी घटना के बाद भी, जब वह सिलीगुड़ी में दो-तीन रैलियों में गए थे तो झूठ बोल रहे थे। मैं पूछना चाहती हूं कि वह घटना वाले साइट पर एक बार क्यों नहीं गए। इस चुनाव में मोदी को वो हर लाभ मिल रहा है, जो हमें नहीं मिल पा रहा है। वो केंद्रीय शक्तियों का गलत फायदा उठा रहे हैं।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रवैये की निंदा करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "मैं ही यहां सिर्फ एकमात्र महिला हूं और मैं लड़ाई लड़ रही हूं और संघर्ष कर रही हूं। वह (पीएम मोदी) जानते हैं कि केवल मैं ही उन्हें चुनाव में हराकर जवाब दे सकती हूं।'' भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर पश्चिम बंगाल के लोगों को गुमराह करने के आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा जैसे ही भाजपा ने गुजरात में लोगों को प्रताड़ित किया था, अगर लोगों को वो याद है, लोगों का उनके प्रति घृणा है, तो ये और भी ज्यादा बढ़ेगा और लोग एक साथ आ जाएंगे और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को वोट देंगे।
ममता बनर्जी ने कहा, "मैं एक शांतिपूर्ण चुनाव चाहूंगी और मैं नियमित रूप से लोगों से इसके लिए अपील कर रही हूं। वे इसकी अनुमति क्यों नहीं दे रहे हैं?" ममता बनर्जी ने प्रतिद्वंद्वी पार्टी पर राज्य में बंदूक और गुंडे लाने का आरोप लगाया है। ममता बनर्जी ने कहा, "भारत एक लोकतांत्रिक देश है, यह पाकिस्तान की तरह तानाशाही नहीं है। हम चाहते हैं कि लोकतंत्र का संचालन अच्छे तरीके से हो। चुनाव आयोग को उचित तरीके से चुनाव कराना चाहिए।"