नई दिल्ली
मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार
पीजी कोर्स के लिए मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के लिए एक डॉक्टर ने दूसरे डॉक्टर के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी डॉक्टर नवीन कुमार को बंगाल से राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़ित डॉक्टर के बेटे का मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के पर ठगी की थी। पुलिस उपायुक्त उर्विजा गोयल ने बताया कि वर्ष 2015 में एक डॉक्टर ने पुलिस को अपने साथ हुई ठगी की शिकायत दी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उनके फोन पर एक मैसेज आया था, जिसमें मेडिकल के पीजी कोर्स में दाखिले की बात कही गई थी।
पीड़ित डॉक्टर ने शिकायतकर्ता ने संपर्क किया, तो मालूम हुआ कि यह नंबर डा नवीन कुमार का है। नवीन ने खुद को स्वास्थ्य मंत्रालय का पूर्व अधिकारी बताया और कहा कि उसके अलग अलग विश्वविद्यालयों में काफी जान- पहचान हैं। इन संपर्कों का फायदा उठाते हुए वह प्रबंधन कोटे की सीट में दाखिला करा सकता है। कुछ देर की बातचीत शिकायतकर्ता ने अपने बेटे के दाखिले के लिए नवीन से बात की। यह दाखिला रेडियो मेडिकल डायग्नोसिस के कोर्स में होना था।