नई दिल्ली
मुहर्रम पर्व की वजह से आज यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में कारोबार नहीं हो रहा है। बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध स्टॉक मार्केट हॉलिडे की सूची के मुताबिक शेयर बाजार में कारोबारी गतिविधि नहीं होगी। अब शेयर बाजार में शुक्रवार को कारोबार होने वाला है।
56 हजार अंक के पार था बाजार: बीते बुधवार को शेयर बाजार पहली बार 56 हजार अंक के स्तर पर पहुंच गया था। दिन में कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 56,118.57 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया था। हालांकि, बाद में इसमें गिरावट आई। अंत में सेंसेक्स 162.78 अंक या 0.29 फीसदी के नुकसान से 55,629 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.75 अंक या 0.28 प्रतिशत के नुकसान से 16,568.85 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान इसने 16,701.85 अंक का अपना सर्वकालिक उच्चस्तर भी छुआ।













