मुस्लिम देशों के खिलाफ आतंकी ठिकाना है इजरायल: ईरान

 तेहरान 
खामनेई ने शुक्रवार को इजरायल एक देश नहीं है बल्कि आतंकी ठिकाना है। ईरान के शीर्ष नेता अयातुल्लाह खामनेई ने इजरायल को लेकर कड़ी टिप्पणी की है। फलीस्तीन के समर्थन में मनाए जाने वाले कुद्स दिवस (येरुशलम डे) के मौके पर खामनेई ने कहा, 'इजरायल एक देश नहीं है बल्कि फलीस्तीन और अन्य मुस्लिम देशों के खिलाफ एक आतंकी ठिकाना है।' यही नहीं खामनेई ने इजरायल के खिलाफ मुस्लिम देशों से एकजुट होने की भी अपील की है। खामनेई ने कहा, 'ऐसे निरंकुश देश के खिलाफ लड़ना आतंकवाद और अन्याय से जंग जैसा है। इजरायल से लड़ना हम सभी का कर्तव्य है।'

ईरान के शीर्ष नेता का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब क्षेत्र में अशांति का माहौल है। हाल ही में ईरान के एक परमाणु ठिकाने पर अटैक हुआ था। इसके अलावा ईरान के एक शीर्ष वैज्ञानिक की भी हत्या हो गई थी, जिसके लिए इजरायल पर उसने आरोप लगाया था। ईरान में हर साल कुद्स दिवस का आयोजन होता है। यह कार्यक्रम ईरान में हुई इस्लामिक क्रांति के बाद से ही आयोजित होता रहा है। इस मौके पर देशभर में रैलियों का आयोजन भी होता रहा है, लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण के चलते कोई बड़ा आयोजन नहीं किया गया। 

हालांकि तमाम प्रतिबंधों के बाद भी राजधानी तेहरान में कुद्स दिवस के मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। इन लोगों ने अमेरिका और इजरायल के झंडे जलाए और दोनों देशों के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। खामनेई ने कहा कि यहूदी शासन अब धीरे-धीरे खत्म हो रहा है और कोई भी इसे रोक नहीं सकेगा। यूएई समेत कई मुस्लिम देशों के साथ इजरायल के संबंध सामान्य होने को लेकर भी ईरान के सुप्रीम लीडर ने टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि इजरायल ने मुस्लिम देशों की एकता में सेंध लगाने के लिए ऐसा किया है। उन्होंने अपने संबोधन में फलीस्तीन से संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया और मुस्लिम देशों से उसका समर्थन करने की अपील की।