मुरादाबाद: सात नामजद समेत 12 लोगों पर एफआईआर, मार्कशीट न मिलने से नाराज छात्राओं ने कॉलेज में की थी तोड़फोड़

मुरादाबाद
मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र स्थित श्रीसत्य साईं कन्या इंटर कॉलेज में गुरुवार दोपहर हुए तोड़फोड़ और मारपीट के मामले में सात नामजद समेत दो दर्जन छात्राओं और अभिभावकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मझोला पुलिस ने यह मुकदमा कॉलेज प्रबंधक की तहरीर पर दर्ज किया है। मानसरोवर कालोनी स्थित श्रीसत्य साईं कन्या इंटर कॉलेज में 12वीं की छात्राएं रिजल्ट को लेकर छात्राएं काफी दिनों से आंदोलित हैं। छात्राओं को पहले अनुस्थित दिखाकर फेल कर दिया गया था। बाद में प्रदर्शन और हंगामा करने पर यूपी बोर्ड ने सभी को प्रमोट कर दिया। लेकिन उनके रिजल्ट पर कोई अंक नहीं दिया गया। इसी से आक्रोशित छात्राओं ने गुरुवार  दोपहर कॉलेज परिसर में पहुंच कर तोडफोड़ और हंगामा किया था। आरोप है कि छात्राओं ने प्रिंसिपल रूम, स्टाफ रूम और विभिन्न कक्षाओं के शीशे तोड़ दिए। इस दौरान एक शिक्षिका अलका कौशिक, स्कूल स्टाफ विनय और छात्रा प्रज्ञा सैनी घायल हो गई थी। बाद में मौके पर पहुंचे एसपी सिटी अमित कुमार आनंद, सीओ इंदु सिद्धार्थ और एसीएम जगमोहन गुप्ता ने किसी तरह छात्राओं को शांत कराया था। पुलिस छात्राओं और उनके अभिभावकों को लेकर थाने पर गई थी। जहां से बाद में उन्हे छोड़ दिया गया था। इस मामले में कॉलेज प्रबंधक खन्ना की ओर से थाने में तहरीर दी गई थी। एसएचओ मझोला अशोक कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर सात नामजद और करीब 18 अज्ञात छात्राओं और उनके अभिभावकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज और वीडियो फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।