नई दिल्ली
जम्मू कश्मीर में सुबह सुरक्षाकर्मियों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. सुरक्षाकर्मियों ने एनकाउंटर में दो आतंकियों को मार गिराया ये घटना श्रीनगर के आलमदार कॉलोनी की है. कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार के मुताबिक ये दोनों आतंकी लश्कर ए तैयबा (Lashkar-e-Taiba) से जुड़े थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षाबलों ने देर रात ही इन आतंकियों को घेर लिया था. हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में लश्कर के आतंकी सुरक्षाबलों के निशाने पर रहे हैं.
पुलवामा जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक पाकिस्तानी कमांडर और उसके दो स्थानीय सहयोगी मारे गए थे. पिछले हफ्ते भी जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी मारे गए थे. इसमें संगठन का एक कमांडर भी था. आतंकवादियों की पहचान सदूरा निवासी आरिफ हजाम, उदसू तेलवानी अचाबल निवासी बासित राशिद गनाई और पुलवामा के करीमाबाद निवासी सुहैल मुश्ताक भट के रूप में हुई थी.