मुख्य सचिव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से किया मक्के के निराकरण पर चर्चा

कोण्डागांव
आज मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के द्वारा गत् वर्षों में जिले में उपार्जित किये गये मक्के के उचित निराकरण पर चर्चा की। इस वीडियो कान्फ्रेंस में जिला कार्यालय से कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, सहायक पंजीयक केएल उईके सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस बैठक में मुख्य सचिव द्वारा ग्रीष्म कालीन धान के रकबे को कम करते हुए मक्के की फसल रबी के मौसम में उत्पादन को प्रोत्साहन देने के लिए रणनीति निर्माण पर चर्चा की। रणनीति निर्माण के लिए मुख्य सचिव ने जिले के कृषि विभाग, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम, छत्तीसगढ़ सहकारी बैंक एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को मिलकर कार्य करते हुए किसानों के मध्य जाकर कृषकों से चर्चा कर बैठकों के माध्यम से उनकी समस्याओं को जानने के निर्देश दिए।

ज्ञात हो कि जिले में मक्के के विक्रय हेतु खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में कुल 9603 किसानों ने आॅनलाईन पंजीयन कराया था। जिसमें से मात्र 59 किसानों ने संबंधित लैम्प्स में जाकर मक्का विक्रय किया था। जिसे देखते हुए मुख्य सचिव ने पंजीकृत किसानों एवं मक्का बेचने वाले किसानों के मध्य आने वाले अंतर को घटाकर अधिक से अधिक मक्का उपार्जन को प्रेरित करने के लिए जिले में उपार्जन हेतु उपयुक्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने पर जोर दिया साथ ही आगामी वर्ष में अधिक से अधिक किसानों में मक्का उपार्जन के संबंध में कृषकों में जागरूकता लाने हेतु अभियान चलाने को कहा।