मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की गणेश प्रतिमा की स्थापना

भोपाल 

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास पर गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश प्रतिमा स्थापित की। मुख्यमंत्री  चौहान गणेश प्रतिमा लेने के लिए धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह तथा पुत्र कुणाल के साथ माता मंदिर के पास बनी अस्थाई दुकानों में पहुँचे। मुख्यमंत्री  चौहान ने कुम्हार मोहल्ला पंचशील नगर भोपाल के  दिनेश प्रजापति की दुकान से गणेश जी की प्रतिमा ली। मुख्यमंत्री चौहान सपरिवार गणेश प्रतिमा को लेकर न्यू मार्केट, बाणगंगा और पॉलिटेक्निक चौराहा होते हुए निवास पहुँचे। गणेश प्रतिमा को पुष्प वर्षा और गणपति बप्पा मोरिया के घोष के साथ मुख्यमंत्री निवास में प्रवेश कराया गया।