Friday, January 16, 2026
Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से छत्तीसगढ़ कबीर पंथ संत संगठन के संतगणों ने...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से छत्तीसगढ़ कबीर पंथ संत संगठन के संतगणों ने की मुलाकात.

रायपुर

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ कबीर पंथ संत संगठन (सद्गुरू कबीर विश्व शांति मिशन संस्थान) के संतगणों के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल में शामिल संतगणों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को श्रीफल एवं कबीरदास जी के ग्रंथ भेंट किया। संतगणों ने छत्तीसगढ़ कबीर पंथ संत संगठन द्वारा राज्य में सामाजिक कुरीतियों के प्रति जनजागरूकता, ध्यान योग शिविर, नशा निषेध अभियान, जनचेतना समागम, लैंगिक समानता, नेत्रदान, रक्तदान, अंगदान एवं देहदान के संबंध में जागरूकता तथा सामाजिक समरसता के लिए किए जा रहे कार्यों के प्रति विस्तार से जानकारी दी और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद, श्री रविकर दास, श्री बलवान साहेब एवं श्री मुक्तिशरण साहेब धमतरी, श्री घनश्याम साहेब मगरलोड, श्री जितेन्द्र साहेब, श्री क्षेमेन्द्र साहेब, श्री प्रकाश साहेब एवं श्री सत्येन्द्र साहेब राजनांदगांव, श्री पुणेन्द्र साहेब एवं श्री कुमार साहेब दुर्ग, धनेशपुरी गोस्वामी पाटन-दुर्ग एवं विवेक प्रकाश साहू रायपुर उपस्थित थे।