मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निभाया अपना एक और वादा, पाटे पर बैठकर लोगों से की चर्चा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार शाम पाटे पर बैठकर लोगों से की चर्चा,

रायपुर।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार शाम बुढ़ापारा कंकालिन पारा ब्राह्मण पारा और आजाद चौक स्थित मंदिर पंडालों में स्थापित श्री गणेश के दर्शन के किए  यहां उन्होंने भगवान की पूजा अर्चना कर आरती उतारी| इसके बाद सीएम ने अपने संघर्ष के दिनों में ब्राह्मण पारा के नागरिकों से एक वादा पूरा किया | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना वादा निभाया और ब्राह्मण पारा के खादी दुकान के पाटे में बैठे। तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष रहते भूपेश बघेल इसी पाटे पर बैठकर चाय पीयें थे।तब वहां के लोगो ने उन्हें कहा था कि आप एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे और इसी पाटे पर आकर जरूर बैठियेगा। विकास  तिवारी उन्हें उनका वादा स्मरण करवाया तो वे बड़ी ही सहजता से सेमहरा बाड़ा स्थित पाटे में बैठ गये। इस दौरान संसदीय सचिव विकास उपाधयाय,महापौर एजाज ढेबर और ब्राह्मण पारा के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे |