मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( कक्का ) बनगे दादा….अगना में गूंजेगी किलकारी

रायपुर।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( कक्का ) बनगे दादा हैं।  यह बात स्वयं सीएम भूपेश बघेल ने अपने सोशल मिडीया एकाउंट पर  ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने सोशल मिडीया एकाउंट पर पर लिखा है, दादा बनने का सुख मिलने जा रहा है। साथ ही अपने सोशल मिडीया एकाउंट पर पर एक तस्वीर भी साझा की जिसके जेब के कुर्ते पर टाईनुमा टैग लगा है इस पर दादा टू बी लिखा हुआ है।

इस ट्वीट के बाद से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हजारों लोगों ने बधाई दी और बधाई देने का सिलसिला जारी है। बतादें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र  चैतन्य बघेल की शादी ख्याति वर्मा से 6 फरवरी को हुई थी। अब  कक्का के अगना में किलकारी गूंजने की खुशखबरी की बेला आई है।