रायपुर,
बोधघाट परियोजना को जनता के सहमति से शुरू करने के निर्णय का कांग्रेस ने स्वागत किया। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने जनता की सहमति से बोधघाट परियोजना को शुरू करने का निर्णय लिया है। सरकार के निर्णय का कांग्रेस स्वागत करती है, कांग्रेस की सरकार जनता की चुनी हुई जनता के लिए समर्पित सरकार है। सरकार जब भी कोई योजना बनाती है तो उसका उद्देश्य एक बड़ी आबादी के हित, उनका भविष्य, उनका विकास करना होता है। बोधघाट परियोजना शुरू करने का निर्णय सरकार के द्वारा लिया गया उसके पीछे का प्रमुख कारण उस क्षेत्र की जनता को सिंचाई की सुविधा देना, पेयजल की समस्या का निराकरण करना एवं बिजली उत्पादन कर क्षेत्र की आसानी से बिजली उपलब्ध कराना था। इस प्रोजेक्ट को लेकर सरकार जनता के बीच गई बोधघाट परियोजना शुरू होने से दंतेवाड़ा जिला में लगभग 65.73 प्रतिशत रकबा सिंचित होता, सुकमा जिले में 60.59 प्रतिशत रकबा एवं बीजापुर जिले मे 68.72 प्रतिशत क्षेत्र सिंचित होता एवं 300 मेगावाट बिजली उत्पादित होती 4824 टन मछली उत्पादन होता प्रति टन होता। दंतेवाड़ा के 151 गांव, बीजापुर के 218 गांव को लाभ मिलता।
 
            
