मुख्यमंत्री ने अमरकंटक के अरंडी घाट में लगाई डुबकी… मां नर्मदा और जलेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना…

रायपुर,

मुख्यD47E8F596E7CD7BE549363CCA2FB7C89मंत्री भूपेश बघेल ने आज अमरकंटक प्रवास के दौरान नर्मदा मईया की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने अमरकंटक के अरंडी घाट में डुबकी लगाई और स्नान किया। बघेल ने कपिलधारा सीताराम चक्रधारी बाबा आश्रम का भ्रमण भी किया।

अमरकंटक के जलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।8A0411AE2D625C52E16374F59C3BEBA7