नई दिल्ली
कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच मुंबई में डेल्टा प्लस वेरिएंट से पहली मौत दर्ज की गई है। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, घाटकोपर में रहने वाली एक 63 वर्षीय महिला बीते 21 जुलाई को कोरोना वायरस के इस नए वेरिएंट से संक्रमित हुई थी, जिसके बाद 27 जुलाई को महिला ने दम तोड़ दिया। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट की वजह से होने वाली यह दूसरी मौत है। इससे पहले बीते 13 जून को रत्नागिरी जिल में एक 80 वर्षीय महिला की मौत भी डेल्टा प्लस वेरिएंट के कारण हुई थी।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, मुंबई में जिस महिला की मौत डेल्टा प्लस वेरिएंट के कारण हुई है, उसे डायबिटीज सहित स्वास्थ्य संबंधी कुछ और परेशानियां भी थीं। महिला कोरोना वायरस वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुकी थी और मुंबई के उन 7 मरीजों में शामिल थी, जिनके अंदर डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि हुई है। इस महिला के सैंपल से जीनोम सीक्वेंसिंग के नतीजे 11 अगस्त को महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंचे, जिसके बाद बीएमसी को जानकारी दी गई और बताया गया कि महिला कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमित हुई थी।