नई दिल्ली,
दुनिया की सबसे अमीर टी20 लीग आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) का दूसरा चरण 19 सितंबर यानी रविवार से शुरू हो रहा है. रिकॉर्ड पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs MI) के बीच दुबई में भिड़ंत होगी. इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 7 बजे से होगी, टॉस आधे घंटे पहले 7 बजे होगा.
आईपीएल मैच 30– चेन्नई सुपर किंग्स vs मुंबई इंडियंस
कहां- दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
कब- 17 सितंबर 2021, शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
कहां Live देख सकते हैं- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, जियो टीवी और डिज्नी+ हॉटस्टार
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पांड्या, जेम्स नीशम/नाथन कूल्टर-नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, और जसप्रीत बुमराह
चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, मोईन अली, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, सैम करेन, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड/लुंगी एनगिडी और इमरान ताहिर.