मार्निंग वाक पर प्रभारी मंत्री रामकिशोर कावरे उमरिया नगर की साफ-सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

भोपाल

आयुष (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री तथा उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री राम किशोर कावरे ने आज मार्निंग वाक में उमरिया नगर की साफ-सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कोर्ट चौराहे में कचरे का ढेर हटाने, नगर पालिका परिसर तथा प्रशासनिक भवन की साफ-सफाई व्यवस्था अच्छी रखने के निर्देश दिए। कावरे ने नगर के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान विधायक शिव नारायण सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव सहित अन्य जन-प्रतिनिधि साथ थे।