महिला क्रिकेटर मेगन स्कट की फीमेल पार्टनर बनेंगी मां

कैनबरा
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम  की स्टार बॉलर मेगन स्कट  के घर खुशियां आने वाली हैं. इस क्रिकेटर ने ऐलान किया है कि उनके घर जल्द किलकारी गूंजेगी.
मेगन की फीमेल पार्टनर बनेंगी मां

मेगन स्कट (Megan Schutt) ट्विटर पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'इस राज से पर्दा उठाते हुए जेस और मैं काफी एक्साइटेड हैं. जेस को इस बात की खुशी है कि वो मेरे छोटे रूप को कैरी कर रही हैं, वो काफी लकी हैं. बेबी गर्ल पर बल्ली सवार हो चुकी है.'
2 साल पहले हुई थी शादी

गौरतलब है कि मेगन स्कट (Megan Schutt) ने 31 मार्च 2021 को अपनी फीमेल पार्टनर जेस होलिओक (Jess Holyoake) से शादी करती थी. इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर के जरिए दी थी. उन्होंने लिखा था कि ये उनकी जिंदगी का सबसे बेहतरीन दिन है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here