महिला कांग्रेस ने राजीव भवन में झीरम घाटी के शहीद नेताओं की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजली दी

रायपुर

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में झीरम घाटी के शहीद नेताओं की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजली आयोजन किया गया जिसमे उपस्थित कांग्रेसजनों ने शहीद नेताओं को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।  दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजली दी गयी।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव, प्रभारी महामंत्री संगठन अमरजीत चावला, खादी बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, आरडीए अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़, पंकज शर्मा, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जे.पी. श्रीवास्तव, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, महामंत्री कन्हैया अग्रवाल, रायपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष गिरीश दुबे, सेवादल मुख्य संगठक अरूण ताम्रकार, दौलत रोहड़ा, महिला कांग्रेस वरिष्ठ उषा रज्जन श्रीवास्तव, आशा चौहान, चंद्रवती साहू,अनुषा श्रीवास्तव शशि शर्मा, बिन्दुरानी प्रशाद, करूना कुर्रे,हजरून बानो, पूनम यादव, दीपा बग्गा सहित कांग्रेस जन उपस्थित थे।