महाराष्ट्र के 5 जिलों में कोरोना की दूसरी लहर का खतरा, 37 हजार से अधिक एक्टिव केस 

नई दिल्ली
कोरोना वायरस का खतरा अभी भी देश से टला नहीं है। लगातार हर रोज 30 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा महाराष्ट्र और केरल में बना हुआ है। महाराष्ट्र के 15 जिलों में 100 से कम कोरोना के एक्टिव केस हैं। 15 में से 6 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना के मामले 10 से कम हैं। जबकि आदिवासी इलाके नंदूरबार में कोरोना का एक भी मामला नहीं है। महाराष्ट्र में कोरोना के 55 हजार से अधिक कोरोना के एक्टिव केस हैं जिसमे से 37 हजार से अधिक मामले अकेले पांच जिलों पुणे, थाणे, सतारा, अहमदनगर, सांगली में हैं। 

महाराष्ट्र सरकार के टेक्निकल एडवाइजर डॉक्टर सुभाष सालुख्ये ने बताया कि डेल्टा वेरिएंट अभी भी प्रदेश में एक्टिव है, जिन लोगों को पिछली बार कोरोना की लहर में संक्रमण नहीं हुआ था उन्हें अब कोरोना अपनी चपेट में ले रहा है। महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री राजेश तोपे ने कहा कि प्रदेश में में 36 जिलों में से सिर्फ 7 जिले ऐसे हैं जहां प्रदेश में कोरोना कोरोना के मामले अधिक हैं, हम इन जिलों पर अपना पूरा ध्यान बनाए हैं, साथ ही इस बात की कोशिश कर ररहे हैं कि यहां कम से कम संक्रमण के मामले हो।

14 साल की लड़की के नासा में चयन पर उठे सवाल, वैज्ञानिक ने बताया फ्रॉड स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिन शहरों में कोरोना के मामले 10 से कम हैं वहां भी ढिलाई बरतने की जरूरत नहीं है। बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के 4575 नए मामले शनिवार को सामने आए हैं। जबकि 145 लोगों की शनिवार को कोरोना से मौत हो गई है। शनिवार को 5914 लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए। प्रदेश में कोरोना के अभी तक कुल 6420510 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 135817 लोगों की अभी तक कोरोना से मौत हो चुकी है।