रायपुर।
सोमवार को सांस्कृतिक पर्व पोला के पावन अवसर पर महापौर एजाज ढेबर रावणभाठा मैदान पहुंचे। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव एवम विकास समिति रायपुर के तत्त्वावधान में आयोजित पोला उत्सव कार्यक्रम में आये बैलों की पूजा करके बैल मालिकों को समिति के अध्यक्ष माधव यादव की उपस्थिति में पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनायें दीं.
महापौर ढेबर ने मिट्टी के बैलों के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं आरती की एवं छत्तीसगढ़ के स्वादिष्ट व्यंजनों चीला, फरा, टेठरी खुरमी का प्रसाद चढ़ाया. मुख्य अतिथि महापौर ढेबर ने पोला की हार्दिक बधाई देते हुए समिति के अध्यक्ष माधव लाल यादव एवं पदाधिकारियों को विगत दो वर्ष से पर्व पर पूर्व में हर वर्ष मिलने वाली अनुदान की राशि पर समुचित समाधान दिलवाने एवं अगले वर्ष से पोला पर्व पर एक लाख रूपये का अनुदान आयोजन समिति को देने की घोषणा की. समिति के अध्यक्ष यादव सहित सभी पदाधिकारियों के अनुरोध पर महापौर एजाज ढेबर ने अगले वर्ष रावणभाठा मैदान में हर वर्ष होने वाले पोला बैल उत्सव में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आमंत्रित करके लाने के प्रति सभी बैल मालिकों को आश्वास्त किया. बैल पूजा एवं किसान सम्मान समारोह की अध्यक्षता भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने ने की।
महापौर ढेबर ने इस पर्व अवसर पर आयोजन समिति की ओर से समस्त बैल मालिक एवं किसान जोहत राम सोनकर,नोखेलाल सोनकर, उजियार साहू, लाला सोनकर खुदमुडा, रेवाराम साहू मठपुरैना, भरत सोनकर भाटा गांव, बबलू साहू मठपुरैना,, ओंकार सोनकर भाटा गांव,दुलारी साहू, रूपेश सोनकर , संभू सोनकर , कन्हैया सोनकर ,रोहित सोनकर,अर्जुन सोनकर, शंकर सोनकर,दुर्गेश साहू ,शंकर साहू का श्रीफल एवं शाल प्रदत्त कर सम्मान किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव धनु लाल देवांगन, गेंद लाल सागरवंशी भगत सिंह यादव , राजा धनगर,जय सोनकर,राजा यादव ,संतोष यादव, संतोष सोनकर ,राम यादव, श्रीमती हेमलता यादव ,खुशबू साहू ,देवेंद्र साहू ,महादेव यादव ,ईश्वर साहू ,विनोद साहू ,महेंद्र दुबे सालिक सोनकर, संतोष साहू, का योगदान प्रशंसनीय रहा हैं।