रायपुर
महंगाई डायन खाय जात हे,रहम करो मोदी जी। बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आज कांग्रेस भवन के समीप कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए केंद्र सरकार से महंगाई कम करने की मांग को लेकर धरना दिया गया,जिसमें नगर निगम के अध्यक्ष प्रमोद दुबे ,जयशंकर तिवारी, बाकऱ अब्बास, मुन्ना मिश्रा,अमित नायडू नीलमणि सिन्हा,आशु खान, जुगनू नारवानी,राजूवास्तव उपस्थित थे। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि लगातार पेट्रोल की दरों में प्रतिदिन वृद्धि होती है और मात्र 15 दिनों में 23 रु से ज्यादा की बढ़ोतरी उसी प्रकार डीजल में मनमानी वृद्धि हुई है। जिसके चलते सभी वस्तुओं के दाम 100 प्रश बढ़ चुके हैं। खाने के तेल 100 रुपए किलो से 200 रुपए किलो,सरसों के तेल 80 से 160 रुपए किलो,गैस सिलेंडर साढ़े 400 सौ से 900 रु हो चुकी है।ऐसे में आम आदमी का बजट पूरी तरह बिगड़ चुका है। प्रमोद दुबे ने कहा है कि मध्यम वर्गीय परिवार का जीना दूभर हो गया है।














