मठ-मंदिरों की जमीन बेचने वाले भूमाफियाओं पर होगी कार्रवाई: मंत्री रामसूरत राय  

 पटना 
राज्य के मठ-मंदिरों की जमीन को चिह्नित कर उसे कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई की जाएगी। बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड बोर्ड की ओर से सभी जिलों में मठ एवं मंदिर की जमीन को चिह्नित किया जा रहा है। इसके लिए सभी जिलों के अंचलाधिकारियों से मठ-मंदिरों की अचल संपत्ति की जानकारी मांगी गयी है। 

बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष एके जैन ने बताया कि संपत्तियों का ब्योरा एकत्र करने के लिए प्रमंडलवार अंचलाधिकारियों की बैठक की जा रही है। अबतक तीन प्रमंडलों में अंचलाधिकारियों की बैठक हो चुकी है। शनिवार को पूर्णिया प्रमंडल में अंचलाधिकारियों के साथ बैठक की गयी। 

जैन ने बताया कि सभी पुराने मठ व मंदिर के खाता-खतियान का ब्योरा लिया जा रहा है। साथ ही साथ उनकी वर्तमान स्थिति की भी जानकारी ली जा रही है, ताकि ताजा स्थित की जानकारी न्यास बोर्ड के पास हो। उन्होंने बताया कि विधि विभाग द्वारा भी इस कार्य में सहयोग किया जा रहा है। 

जैन ने बताया कि सभी मठ-मंदिर की वास्तविक स्थिति के आकलन के बाद उनकी भूमि पर अवैध कब्जे व अतिक्रमण को हटाने की दिशा में कार्रवाई की जाएगी। धार्मिक न्यास बोर्ड की ओर से इसे अभियान चलाकर पूरा किया जाएगा।