नई दिल्ली
बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। महमूदुल्लाह और तस्किन अहमद के बीच 9वें विकेट के लिए हुई 191 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत बांग्लादेश ने पहली पारी में 468 रन बनाए। जिसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक जिम्बाब्वे ने एक विकेट खोकर 114 रन बना लिए हैं। महमूदुल्लाह ने अपने टेस्ट करियर का सर्वाधिक स्कोर बनाते हुए 150 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, तस्किन अहमद ने 75 रनों का योगदान दिया।
पहले दिन के स्कोर 8 विकेट पर 294 रन से आगे खेलते हुए बांग्लादेश की टीम पहली इनिंग में 468 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टीम की ओर से महमूदुल्लाह 150 रनों की लाजवाब पारी खेलकर नाबाद पवेलियन लौटे। वहीं, लिटन दास ने 95 और कप्तान मोमिनुल हक ने 70 रनों की शानदार पारी खेली। महमूदुल्लाह और तस्किन ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों का जमकर पसीना निकाला और 9वें विकेट के लिए 191 रन जोड़ डाले। मिल्टन शुंबा ने तस्किन को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। जिम्बाब्वे की तरफ से ब्लेसिंग मुजराबानी ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके।