नई दिल्ली
कोरोना की दूसरी लहर ने फिर से देश को संक्रमण की जद में ले लिया है। आलम यह है कि रोजाना रिकॉर्डतोड़ कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं। वायरस से मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। वहीं बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार अपने हिसाब से अलग-अलग पाबंदियां लगा रही हैं। इसी को ध्यान रखते हिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 2 महीने मुफ्त राशन देने का फैसला किया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को मई और जून के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्ना योजना के लाभार्थियों को अतिरिक्त खाद्यान्न आवंटन की मंजूरी दे दी हैं।
इस मंजूरी के बाद मई-जून की अवधि के दौरान लगभग 80 करोड़ लाभार्थियों को प्रति महीने 5 किलो मुफ्त अनाज दिया जाएगा। इससे पहले बीते साल जुलाई तक के तीन महीने के लिए इस योजना को घोषित किया गया था। फिर इसके बाद नवंबर, 2020 तक इस योजना को आगे बढ़ा दिया गया था। अब एक फिर कोरोना की दूसरी लहर के बाद उपजे हालातों को देखते हुए खाद्य मंत्रालय ने मई 2021 से दो महीने के लिए योजना को लागू किया है।
दिल्ली सरकार ने अगले 2 महीने फ्री राशन देने का किया ऐलान, ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों को मिलेंगे 5-5 हजार रुपए एक बयान में सरकार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 79.88 करोड़ लाभार्थियों के लिए एक महीने में 5 किलो अतिरिक्त खाद्यान्न स्वीकृत किया है। सरकार ने बताया कि अतिरिक्त खाद्यान्न पर 25,332.92 करोड़ खर्च होंगे। सरकार का यह कदम गरीबों के सामने पनपे आर्थिक कारण का सामना करने में मदद करेगा। सरकार के मुताबित इन दो महीनों में अनाज के कारण किसी गरीब को परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी।