गोपालगंज
गोपालगंज जिले के थावे दुर्गा मंदिर की सुरक्षा में तैनात बीएमपी जवान की हत्या कर उसके शव को होमगार्ड मैदान के पीछे फेंक दिया गया। जवान के गर्दन, सिर और पीठ पर चाकू से गोदने के निशान मिले हैं। थावे पुलिस के अनुसार मंगलवार की रात को करीब साढ़े नौ बजे जवान अर्जुन थापा अकेले अपने रूम से निकला था। सुबह होमगार्ड मैदान में उसका शव पाया गया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है। एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि घटना के कारणों व बदमाशों का पता नहीं चला है। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।