मंत्री सिंहदेव के इस्तीफे की झूठी खबर से लोग परेशान

रायपुर
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव को आलाकमान ने त्रिपुरा भेजा था वहां पार्टी में उपजे असंतोष का निपटारा करने के लिए,जिस लिहाज से वे अभी दिल्ली में ही हैं। सिंहदेव को लेकर इस बीच झूठी खबर फैल गई कि उन्होने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। जबकि ऐसा कुछ भी नहीं हैं,लेकिन उनके समर्थकों और आम लोगों के लिए यह हकीकत जानने  का कारण बन गया कि आखिर ऐसी अफवाहबाजी कहां से और क्यों फैलायी जा रही है। हालांकि अभी बृहस्पत सिंह का विवाद निपटा था और दिल्ली में युवक कांग्रेस की रैली के दौरान कुछ नारेबाजी ने फिर चर्चा का विषय बना दिया जबकि इससे भी सिंहदेव का कोई लेना देना नहीं था। अब इस्तीफे की बात आ गई। इसका भी अधिकृत तौर पर खंडन आ गया है।