मंत्री सारंग ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में किया निशुल्क राशन वितरण

भोपाल

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने अशोका गार्डन सहित भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत नि:शुल्क राशन थैलों में वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ी स्क्रीन पर वर्चुअल संबोधन भी सुना।

मंत्री सारंग ने कहा कि पूरे प्रदेश में 25 हजार से अधिक राशन की दुकानों के माध्यम से लोगों को मुफ्त में अनाज वितरण किया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को साधुवाद देते हुए कहा कि हमारी सरकार गरीबों की सरकार है। हमेशा उनके साथ है। हमारा उद्देश्य गरीबों का उत्थान है। उन्होंने कहा कि आज राशन वितरण के बाद हितग्राहियों के चेहरे की खुशी बताती है कि सभी को इस बात का विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इस देश का हर गरीब अपने जीवन को सुख और समृद्धि के साथ जी सकेगा।

मंत्री सारंग ने कहा कि मुफ्त में रसोई गैस, गरीब की बेटी की शादी की चिंता और महिलाओं और बच्चों के सम्मान की चिंता हमारी सरकार ने ही की। कोरोना की से भीषण संकट से उबरने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जो प्रयास किए उससे लोगों की आजीविका की चिंता दूर हुई। साथ ही गरीब की थाली खाली नहीं रहे, इसके लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से राशन वितरण शुरू किया गया।