मंत्री सखलेचा ने खंड स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक में की समीक्षा

 भोपाल
सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम और विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी एवं कोविड नियंत्रण के लिए नीमच जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने शनिवार को जनपद नीमच एवं जावद में विकासखंड स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक ली और कोरोना से बचाव एवं सुरक्षा उपायों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में विधायक नीमच दिलीप सिंह परिहार पवन पाटीदार उपस्थित थे। मंत्री सखलेचा ने जनपद क्षेत्र नीमच और जावद में कोविड केयर सेंटर की संख्या उपलब्ध बेड की संख्या, भर्ती मरीज, ऑक्सीजन युक्त बेड, कोविड केयर सेंटर में पदस्थ स्टॉफ ,किल कोरोना अभियान के तहत घर-घर सर्वे कार्य मेडिकल किट वितरण आदि की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।