मंत्री रामखेलावन पटेल ने शहडोल में अन्नोत्सव योजना का शुभारंभ किया

भोपाल
शहडोल के प्रभारी मंत्री तथा राज्य शासन के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री रामखेलावन पटेल ने शनिवार को अन्नोत्सव में नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण किया। उन्होंने शहडोल नगर के वार्ड नम्बर-10 और 11 की उचित मूल्य दुकान में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत किये जा रहे राशन वितरण में शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये 10 किलो खाद्यान्न वितरित किया।

प्रभारी मंत्री पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के हितग्राहियों को नि:शुल्क राशन के साथ अतिरिक्त रियायत देकर गेहूँ और चावल वितरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस पर प्रतिवर्ष 400 करोड़ रुपये का व्यय भी किया जा रहा है। मंत्री पटेल ने कहा कि वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना भारत सरकार की अद्भुत योजना है।

राज्य-स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जन-साधारण को वर्चुअल संबोधित किया। इस मौके पर मंत्री रामखेलावन पटेल ने गरीब कल्याण अन्न योजना में हितग्राहियों को राशन थैलों में वितरण किया। इस मौके पर मत्स्य-पालकों को ऑटो रिक्शा एवं मोटरसाइकिल वितरण योजना के हितग्राहियों को भी ऑटो रिक्शा और मोटरसाइकिल वितरित किये गये।

पटेल ने कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना करोड़ों देशवासियों के जीवन में आशा की किरण लेकर आयी है। इस योजना में गरीब और कमजोर तबके के हितग्राहियों को नि:शुल्क खाद्यान्न प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी काल एवं लॉकडाउन ने देश में व्यवसाय, मजदूरी और सभी आर्थिक गतिविधियों को प्रभावित किया है। इस संकट की घड़ी में जरूरतमंद नागरिकों के लिये प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, आत्म-निर्भर भारत योजना एवं राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराई गई, ताकि गरीब परिवार गरिमा और सम्मान के साथ जी सकें। कार्यक्रम में जयसिंह नगर विधायक जय सिंह मरावी एवं अन्य जन-प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।