मंत्री डॉ प्रेम सायसिंह टेकाम ने कृषि विषय की पुस्तक का किया विमोचन….. साई कृषि कोचिंग ने कृषि शिक्षा को आगे बढ़ाने के उड़ाए अहम् कदम

रायपुर

कृषि शिक्षा को आगे बढ़ाने के प्रयास करते हुए साई कृषि कोचिंग के द्वारा कक्षा 11वी तथा 12 वीं अंग्रेजी माध्यम कि शिक्षा निःशुल्क कक्षा भी चलाये जातें |

साई कृषि कोचिंग के डायरेक्टर गुलाब सिंह राजपुत की पुस्तक का विमोचन स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम के द्वारा किया गया। शिक्षा मंत्री के द्वारा उस कार्य के लिए साई कृषि कोचिंग के डायरेक्टर गुलाब सिंह राजपुत और टीम की सराहना की गई तथा आगे भी इस प्रकार के कार्य को प्रोत्साहन दिया जावें |

कृषि शिक्षा को आगे बढ़ाने के प्रयास करते हुए साई कृषि कोचिंग के द्वारा कक्षा 11वी तथा 12 वीं अंग्रेजी माध्यम कि शिक्षा निःशुल्क भी दिये जातें |

कृषि विषय को उच्च स्तर पर पहुँचाने के लिए शिक्षा मंत्री के समक्ष स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल में कृषि विषय को भी शामिल करने के लिए स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम सायसिंह टेकाम से मांग की समस्त जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद स्कूल में कृषि संकाय संचालित उक्त विषयांतर्गत निवेदन है कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है, जहाँ कि 70 प्रतिशत जनसंख्या कृषि पर आधारित है, इस बात को ध्यान में रखते हुए कृषि की शिक्षा अत्यंत आवश्यक हो जाती है। चूँकि छ.ग. प्रदेश में हिन्दी माध्यम के बहुत से स्कूल है, जहाँ 11वीं, 12 वीं. कृषि विषय की पढ़ाई होती है, लेकिन अंग्रेजी माध्यम के छात्र भी बहुत ही प्रतिभावान होते हैं, वे अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई कृषि संकाया लेकर करना चाहते हैं, लेकिन हमारे राज्य में कृषि संकाय की अंग्रेजी माध्यम स्कूल न होने के कारण अपने भविष्य कृषि विषय में संवारने की मौका से वंचित हो जाते हैं, छ.ग. प्रदेश में कृषि संकाय की अंग्रेजी माध्यम के पढ़ाई कुछ ही निजी स्कूलों में संचालित है लेकिन विगत कई वर्षों से विद्यार्थियों का कृषि विषय में रूझान काफी बढ़ा है।

अतः महोदय जी से निवेदन है कि स्वामी आत्मानंद स्कूल में कृषि संकाय संचालित कर कृषि शिक्षा को बढ़ावा दिया जावें एवं विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण कृषि शिक्षा दिया जावें सत्र 2022-23 में कृषि संकाय संचालित किया जावें। शिक्षा मंत्री के द्वारा सकारात्मक प्रतिक्रिया दी गई |

पुस्तक विमोचन और शिक्षा मंत्री को ज्ञापन देते समय प्रकाश निर्मलकर,अभिषेक शर्मा,सोनाली सिहं ठाकुर,गिरजा शंकर सिन्हा,अमित कुमार प्रधान,कु.खुशबु सोनखरे,कौशल सिहं राजपूत उपस्थित थे |