मंत्री की गाड़ी में शराब पीने वाले कर्मचारी पर गिरी गाज

भोपाल
  मध्यप्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी की सरकारी गाड़ी में शराब पीने का वायरल वीडियो की खबर पर आने के बाद मंत्री ने एक्शन लिया है और उनकी गाड़ी लेकर उसमें शराबखोरी करने के आरोपी चपरासी को हटा दिया है। स्वास्थ्य मंत्री  ने कहा मुझे घटना की जानकारी मिलते ही दोषी चपरासी रूपेश को तत्काल हटा दिया है। उन्होंने कहा कि सरकारी वाहन का दुरुपयोग करना बहुत ही गलत बात है, ऐसी घटना की मैं निंदा करता हूँ।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रही गाड़ी पर सरकारी नंबर MP 02 AV 6452 नंबर और एमपी गवर्नमेंट (MP Govt) लिखा है। सरकारी गाड़ी में ड्राइवर सहित तीन लोग बैठे हैं। गाड़ी में शराब पी जा रही है। गाड़ी स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरीका सरकारी वाहन है।  बताया जा रहा है कि औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप के सतलापुर में एक स्थानीय निवासी ने ये वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

दरअसल तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में सूनसान सड़क पर खड़ी सफ़ेद रंग की लक्जरी सरकारी गाड़ी के पास एक व्यक्ति वीडियो बनाते हुए जाता है जो ड्राइवर साइड पर जाकर ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति से पूछता है कि हूटर बजाने की परमिशन है  जो आप बजा रहे हो, ड्राइवर सीट पर बैठा व्यक्ति जवाब देता है ये सरकारी गाड़ी है, वीडियो बनाने वाला व्यक्ति पूछता है यहाँ सरकारी आदमी कौन है ड्राइवर कहता हैं मैं हूँ।  इसी बीच उसके साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति जो दूसरी तरफ से जाता है, कहता है गाड़ी में शराब पी जा रही है।