पटना
मोदी कैबिनेट की विस्तार की खबरों के बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि किसी फार्मूले की जानकारी नहीं है और इसके लिए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह अधिकृत हैं। साथ ही नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है कि कितनी सीटों पर बातचीत हो रही है। पिछली बार की बात खत्म हो गई और आज से कई महीना पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी आरसीपी सिंह को सौंप दी थी। मंत्रिमंडल विस्तार पर कोई भी बातचीत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ही करेंगे। जदयू मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगी ऐसी कोई बात नहीं है। मंत्रिमंडल विस्तार में पीएम मोदी जो चाहेंगे वही होगा।
केंद्र में नरेंद्र मोदी कैबिनेट विस्तार की खबरों के बीच बिहार में बीजेपी की सहयोगी जदयू ने केंद्र सरकार पर ज्यादा प्रतिनिधित्व देने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक पार्टी मोदी कैबिनेट में कम से कम 4 मंत्रियों को शामिल करने की मांग कर रही है। हालांकि, खुद नीतीश कुमार ने बहुत ही चतुराई से इस चर्चे को यह कहकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह की ओर मोड़ दिया है कि इसपर उन्हें ही फैसला लेने की जिम्मेदारी दी गई है। आरसीपी सिंह इस समय दिल्ली में कैंप कर रहे हैं और इस मसलने पर उनकी बातचीत की प्रक्रिया में शामिल होने की खबरें हैं।