भोपाल में सुबह से लगी 18+ वाले सैकड़ों की कतार, लगना था 100 को टीका 300 से ज्यादा पहुंचे

भोपाल
आज से प्रदेश भर में 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू किया गया। हर जिले में 18+ के लिए सिर्फ एक सरकारी स्कूल में टीकाकरण केन्द्र बनाया गया। हर जिले में आज और कल सिर्फ सौ – सौ लोगों को टीके लगाए जाएंगे। लेकिन भोपाल में युवा वर्ग में वैक्सीन के प्रति उत्साह देखा गया। इस कारण टीकाकरण केन्द्रों पर तीन गुने ज्यादा लोग टीका लगवाने पहुंच गए।

भोपाल के सेकंड स्टॉप स्थित शासकीय गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल तुलसीनगर में 18 प्लस के लोगों का टीकाकरण शुरू किया गया। यहां सुबह आठ बजे से ही युवाओं की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई। लेकिन सही प्लानिंग के कारण और सर्वर में आई तकनीकी खराबी से टीकाकरण घंटे भर की देरी से दस बजे शुरू हो पाया। यही हालात दूसरे जिलों में भी बनते रहे। अफसरों की मानें तो 18 प्लस आयुवर्ग के लोगों को टीका लगाने के लिए प्रदेश को 5 करोड 29 लाख डोज की जरूरत होगी। सरकार ने 4 करोड 76 कोविशील्ड  और 52 लाख 15 हजार कोवैक्सीन के लिए आर्डर दिए हैं।