भोपाल
कोरोना कर्फ्यू के दौरान सीमित कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ राजधानी के रजिस्ट्री कार्यालय जल्द ही खुल सकते हैं। कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस संबंध में निर्देश जारी किए थे। उनके निर्देश पर कहा गया था कि पंजीयन कार्यालय चरणबद्ध तरीके से खोले जाएं। इस पर शासन स्तर पर काम तेजी से शुरू हो गया है। संभवत: दो-चार दिन के अंदर भोपाल के रजिस्ट्री कार्यालय को खोल दिया जाए। वहीं, दूसरी तरफ पंजीयन कर्मचारी कोरोना संक्रमण के कारण कार्यालय खोलने का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने संगठन के माध्यम से पूरे प्रदेश में 15 मई तक पंजीयन कार्यालय बंद करने की मांग की थी।













