भोपाल
भोज मुक्त विश्वविद्यालय को यूजी व पीजी की सभी परीक्षाएं ओपन बुक पैटर्न से कराना है। उन्हें सिर्फ शासन से आने वाली परीक्षा कराने की संबंधी अदेश का इंतजार है। कुलपति जयंत सोनवलकर ने परीक्षा कराने के सभी इंतजाम करा लिए हैं। परीक्षा में करीब एक लाख विद्यार्थी शामिल होंगे, जिनके परीक्षा फॉर्म एक सप्ताह में आॅनलाइन जमा होना शुरू हो जाएंगे।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए यूजी के प्रथम, द्वितीय और अंतिम वर्ष व पीजी के प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं जून में होंगी। इसमें करीब एक लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। भोज विवि ने परीक्षाएं कराने के लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिये हैं। यहां तक यूजी-पीजी के सभी कोर्स के करीब 500 से 600 प्रकार पेपर तैयार कर लिये हैं। क्योंकि यूजी में एक कोर्स के विद्यार्थी को नौ पेपर देना होंगे।
कोर्स की संख्या ज्यादा होने के कारण प्रोफेसरों से पेपर तैयार करा लिए गए हैं। शासन परीक्षा कराने की स्वीकृति प्रदान कर देता है, तो विवि अपनी वेबसाइट पर प्रश्नपत्रों को अपलोड कर देगा। क्योंकि भोज विवि का विद्यार्थी टेक्नोलॉजी से दूर होने के कारण प्रश्न पत्र को वेबसाइट से अपलोड नहीं कर सके।
विद्यार्थी प्रश्न-पत्र हल करने के बाद कॉपियों को एक पैकट तैयार कर उन्हें अपने सबसे नजदीक के अध्ययन केंद्रों में जमा कर सकेंगे। जहां से भोज विवि कॉपियां एकत्रित कर मूल्यांकन कराएगा। हालांकि उच्च शिक्षा विभाग के साभी सरकारी कालेजों को भोज विवि का अध्ययन केंद्र बना दिया गया है। इससे विद्यार्थियों को कॉपियां जमा करने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करना होगी।