भुवनेश्वर में DMS सिस्टम के जरिए लोगों को टीकाकरण के प्रति किया जा रहा है जागरूक 

भुवनेश्वर
टीकाकरण को लेकर ओडिशा सरकार राज्य की जनता को जागरूक करने के लिए हर तरह के तरीके आजमा रही है। ऐसे में अब राज्य सरकार ने डायनेमिक मैसेजिंग साइनबोर्ड (डीएमएस) के जरिए लोगों को टीकाकरण का संदेश देना शुरू कर दिया है। भुवनेश्वर स्मार्ट सिटी में 27 जगहों पर DMS के जरिए लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा है। आपको बता दें कि राजधानी भुवनेश्वर बहुत जल्द टीकाकरण को लेकर बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकता है, क्योंकि ओडिशा सरकार राजधानी में सभी लोगों को जल्द से जल्द टीका लगाने की योजना पर काम कर रही है। इस योजना का हिस्सा है डायनामिक मैसेज साइनबोर्ड के जरिए लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करना।
आपको बता दें कि डायनामिक मैसेज साइनबोर्ड एक ऐसा सिस्टम है, जिसके जरिए पब्लिक प्लेस में किसी संदेश को प्रदर्शित करता है। आमतौर पर ट्रैफिक संदेश या फिर वायु गुणवत्ता की जानकारी के लिए ये DMS सिस्टम लगाया जाता है। आपको बता दें कि स्मार्ट सिटी सीईओ संजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन और उनके नेतृत्व में ये काम शुरू किया गया है। DMS के जरिए जो संदेश लोगों को दिया जा रहा है, वो इस तरह है कि अगर आपने वैक्सीन नहीं लगवाई है तो आप 1929 सिटी कॉल सेंटर पर कॉल कीजिए