भिलाई की निकिता फोर्ब्स मैग्जीन की एशिया की टाप 30 लेखिकाओं में हुई शामिल

रायपुर
कोरोना संक्रमण के इस दौर में छत्तीसगढ़ के लिए सुखद खबर आ रही है। रायपुर के प्राजंल अग्रवाल ने जहां स्टारर्टअप में फोर्ब्स मैग्जीन में एशिया की टाप 30 की सूची में शामिल हुई थी, अब भिलाई की 28 वर्षीय निकिता उपाध्याय को फोर्ब्स मैग्जीन ने एशिया की टाप 30 लेखिकाओं में चुना है।

निकिता ने खूबसूरती बढ़ाने के आयुर्वेदिक नुस्खों पर किताब रुट्स टू रेडियंस लिखी थी। यह किताब बेस्ट सेलर की सूची में शामिल है। लाइफ स्टाइल के मुद्दों पर निकिता लगातार लिखती रहीं हैं। उन्होंने अपनी किताब में घरेलू सामग्री से त्वचा को बेहतर बनाने के टिप्स दिए हैं। इसे लोगों ने काफी पसंद किया है। कोरोना के कारण जब पूरे विश्व में लाकडाउन है। ऐसे में यह किताब महिलाओं के लिए काफी उपयोगी साबित हो रही है।

इससे पहले फोर्ब्स ने उनको भारत की प्रभावशाली हस्तियों में शामिल किया था, लेकिन इस बार उनका दायरा इंडिया से बढ़कर एशिया तक पहुंच गया है। दिल्ली से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई करने वाली निकिता की किताब की प्रस्तावन दीया मिर्जा ने लिखी है। अमेजन पर इस किताब के लांच होते ही पांचवें दिन की वेस्ट सेलर की श्रेणी में पहुंच गई। 20 अप्रैल को फोर्ब्स ने यह सूची जारी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here