भारत-श्रीलंका के मैचों की तारीख फाइनल

कोलंबो

 श्रीलंका क्रिकेट टीम से जुड़े 2 सदस्यों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच सीमित ओवरों की सीरीज (Sri Lanka vs India ODI Series) के कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने आज शनिवार को सीरीज के लिए नए संशेधित कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया.

दोनों देशों की क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे 2021 की संशोधित यात्रा कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. पहले से तय कार्यक्रम को संशोधित करने का निर्णय स्वास्थ्य परामर्श के आधार पर लिया गया. नए कार्यक्रम के मुताबिक 3 वनडे  (ODI Cricket Series) और 3 T-20  (T-20 Cricket Series) मैचों वाले इस दौरे की शुरुआत अब 18 जुलाई से होगी. पहले यह सीरीज 13 जुलाई से शुरू हो रही थी.

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा ने कहा कि हम समझते हैं कि परिस्थितियां असाधारण हैं, लेकिन बीसीसीआई आगामी सीरीज के सुचारू संचालन के लिए इन कठिन समय के दौरान श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) को अपना पूरा समर्थन देना चाहेगी. हमारी मेडिकल टीम एसएलसी में डॉक्टरों की टीम के साथ लगातार संपर्क में है और साथ में सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन भी कर रही है जो सीरीज को जारी रखने में मदद करेगी.

उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि आने वाले दिनों में दोनों देश शानदार प्रदर्शन करेंगे और हम कुछ रोमांचक क्रिकेट के लिए तैयार हैं.

श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एशले डी सिल्वा ने कहा कि हम स्थिति को समझने और ऐसे समय में हमारे साथ सहयोग करने को सहमत होने के लिए बीसीसीआई के आभारी हैं, जैसा कि इसने हमारे लंबे समय से चले आ रहे रिश्ते के दौरान कई मौकों पर किया है.
भारत का श्रीलंका दौरा, 2021 – वनडे सीरीज

संख्या      तारीख      मैच      स्थान
1     18 जुलाई     पहला वनडे     कोलंबो
2     18 जुलाई     दूसरा वनडे     कोलंबो
3     18 जुलाई    तीसरा वनडे     कोलंबो

दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 13 जुलाई से शुरू होनी थी, लेकिन अब यह 18 जुलाई से शुरू होगी. श्रीलंका क्रिकेट चाहता है कि उसके खिलाड़ी सुरक्षा के लिए कुछ और दिन क्वारंटीन पीरियड में रहें.
भारत का श्रीलंका दौरा, 2021 – T20I सीरीज

संख्या      तारीख       मैच      स्थान
1     25 जुलाई     पहला T-20I     कोलंबो
2     27 जुलाई     दूसरा T-20I     कोलंबो
3     29 जुलाई     तीसरा T-20I     कोलंबो

दोनों टीमें पहले वनडे सीरीज खेलेंगी. 3 मैचों की वनडे सीरीज के मुकाबले 18 जुलाई, 20 जुलाई और 23 जुलाई को खेले जाएंगे. जबकि टी-20 सीरीज का पहला मैच 25 जुलाई को होगा. 27 जुलाई और 29 जुलाई को शेष दोनों मैच खेले जाएंगे.