भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की जयंती पर दीप कमल के ‘अटल विशेषांक’ का विमोचन….प्रदर्शनी एवं विचार गोष्ठी का आयोजन

रायपुर.

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 97वें वीं जयंती पर दीपकमल के अटल स्मृति विशेषांक का विमोचन किया गया । इस अवसर पर उनके संस्मरणों को लेकर प्रदर्शनी एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ।WhatsApp Image 2021 12 25 at 1.30.37 PM

यह कार्यक्रम 25 दिसम्बर को आयोजित की गई,  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह,प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद सुनील सोनी व पूर्व मंत्री व वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम आरंभ किये  | WhatsApp Image 2021 12 25 at 1.30.45 PM

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय संयोजक पार्टी पत्रिकायें एवं प्रकाशन विभाग के राष्ट्रीय संयोजक डा. शिवशक्ति बक्सी,पूर्व मंत्री राजेश मूणत, दीपकमल के संपादक सुभाष राव,पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवला ,जिला अध्यक्ष श्री चंद सुंदरानी, पार्टी पत्रिकाए एवं प्रकाशन विभाग के प्रदेश संयोजक पंकज झा, प्रदेश मंत्री ओ.पी. चौधरी सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए ।