भारत की बेटियां अर्जेंटीना से हारी, ब्रिटेन से ब्रॉन्ज के लिए होगी भिड़ंत

टोक्यो
भारतीय महिला हॉकी टीम को सेमीफाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही भारतीय टीम का ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने का सपना भी चकनाचूर हो गया है। भारत की टीम मैच के पहले हाफ में जबरदस्त फॉर्म में नजर आई और मुकाबले के दूसरे ही मिनट में गुरजीत कौर ने टीम की ओर से गोल दागा। हालांकि, टीम इंडिया अपनी इस बढ़त को ज्यादा देर कायम नहीं रख सकी और अर्जेंटीना ने 18वें मिनट में गोल करके स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद वर्ल्ड नंबर दो टीम ने मैच के 36वें मिनट में दूसरा गोल दागकर मैच में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली और टीम इस लीड को आखिर तक बनाए रखने में सफल रही। भारतीय टीम हार के बावजूद ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए मैच खेलेगी।

PM मोदी ने हॉकी टीम की कप्तान रानी और कोच से की बात
टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से हार के बाद निराश हुई भारतीय महिला हॉकी टीम का मनोलब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बढ़ाया है. सोशल मीडिया पर ट्वीट के बाद पीएम ने हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल और कोच Sjoerd Marijne से फोन पर बात की है. पीएम ने टीम को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी है.

प्रधानमंत्री ने रानी को फोन पर कहा है कि हमे आपके प्रदर्शन पर गर्व है. आपकी पूरी टीम स्किल से भरी हुई है जिन्होंने काफी मेहनत की है. अब उन्हें आगे देखना चाहिए. हार-जीत तो जिंदगी का हिस्सा, हमे दिल छोटा नहीं करना है.  इससे पहले ट्वीट कर भी पीएम मोदी ने हॉकी टीम का मनोबल बढ़ाया था. उन्होंने कहा था कि ये ओलंपिक हम अपने प्लेयर्स की बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए हमेशा याद रखेंगे. आज महिला हॉकी टीम ने भी शानदार स्किल्स दिखाए हैं. हमे उन पर गर्व है. आपको आने वाले गेम के लिए शुभकामनाएं.