रायपुर
रायपुर दक्षिण विधानसभा के भाठागांव, बाजार चौक में मितानीनों द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया, इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल शामिल हुए। जहां पर भारी संख्या में उपस्थित मितानीन बहनों द्वारा पुष्पहार एवं पुष्प गुच्छ से अग्रवाल का भव्य स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के आगे कड़ी में अग्रवाल के हाथों से समस्त मितानीन बहनों को पुरस्कार वितरण किया गया, जिससे वहां उपस्थित मितानीन बहनों ने कहा कि आज तक हम मितानीनों का कभी इतना सम्मान नहीं किया गया, पर आज सम्मान पाकर हम सभी अति प्रसन्न है।
कार्यक्रम के अंत में सुशील सन्नी अग्रवाल ने समस्त मितानिन बहनों को मितानीन दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के यशस्वी एवं मजदूर हितैषी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के जितने भी जन हितैषी योजनाओं तथा छ.ग. भवन एवं अन्य कर्मकार मंडल में संचालित समस्त मजदूर हितैषी योजनाओं को निःस्वार्थ भाव से घर-घर पहुँचाने का काम यदि कोई करता है तो वो हमारी मितानीन बहनें ही करती हैं।
भूपेश सरकार सदैव हमारी मितानिन बहनों के साथ है. कर्मकार मंडल में आप सभी बहनों के लिए विभिन्न योजनायें बनाई गई है, आप सभी ज्यादा से ज्यादा इसका लाभ उठाये.
इस अवसर पर कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता चेतन कुमार, भूपत महोबिया, आवेश खान, फारूक अशरफी, भूपेन्द्र जलक्षत्री, श्रीमती भूमिका धु्रव, अध्यक्ष मितानीन संघ, श्रीमती लक्ष्मी साहू तथा भारी संख्या में उपस्थित मितानीन बहनें एवं भाठागांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।