भाजपा : अमर अग्रवाल, अभिषेक सिंह, भंजदेव सहित कई दिग्गज नेता चिंतन शिविर में शामिल नही… क्या चिंतन शिविर से चिंता का बादल झटेगा… …

जगदलपुर.

बस्तर में आज से भारतीय जनता पार्टी की तीन दिवसीय चिंतन शिविर की शुरूआत राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश की गरिमामयी उपस्थिति में हुई. धरमपुरा स्थित अविनाश इंटरनेशनल में आयोजित चिंतन शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ. इस मौकै पर प्रदेश प्रभारी ड़ी.पुरंदेश्वरी, सह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय, केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह सहित प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, महामंत्री नारायण चंदेल, भूपेन्द्र सवन्नी, किरण देव, केदार कश्यप, विक्रम उसेण्डी, मोहन मंडावी, जशपुर सांसद गोमती साय, महेश गागडा़, लता उसेण्डी आदि पदाधिकारी मौजूद थे.  images 7

कुछ बडे चेहरों को स्थान नहीं
चिंतन शिविर में कोर ग्रुप के अलावा प्रदेश कार्यकारिणी, सभी सांसद, सभी विधायक तथा आरएसएस के कुछ पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं । लेकिन बहुत से चेहरे को स्थान नहीं दिया गयाहै . पूर्व के कई मंत्रियों के नाम भी शामिल, इनमें अमर अग्रवाल और गौरी शंकर अग्रवाल , राजेश मूणत,पूर्व सांसद अभिषेक सिंह शामिल हैं. इसके अलावा सुभाष राव, अनुराग सिंह देव, केदार गुप्ता, लाभचंद बाफना, दिलीप सिंह होरा, लीलाराम भोजवानी, खूबचंद पारख, सच्चिदानंद उपासने, छगन मूदडा, राजीव अग्रवाल, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, अशोक बजाज, चंद्रशेखर साहू, भीमसेन अग्रवाल, रामसेवक पैकरा जैसे नाम शामिल हैं, जिन्हें चिंतन शिविर से दूर रखा गया है. हालांकि इसकी वजह कई लोगों से पूछी गई तो सभी ने दो प्रमुख कारण बताएं. पहला कोरोना की गाइड लाइन के चलते संख्या कम रखी गई तथा दूसरा बस्तर जिले में शिविर होने के कारण स्थानीय टीम को ही आगे रखने का तय हुआ.

नए टीम पर भरोसा ….
प्रदेश भाजपा ने इस बार व्यवस्था संभालने के लिए नया चेहरों को सामने किया है. चिंतन शिविर का जिम्मा इस बार पूर्व मंत्री केदार कश्यप और उनकी टीम संभाल रही है. बस्तर जिलाध्यक्ष लोकेश कावड़िया को भी कुछ जिम्मेदारी दी गई है. इनके अलावा भूपेन्द्र सवन्नी, बस्तर से किरण देव, केदार कश्यप, विक्रम उसेण्डी, मोहन मंडावी, महेश गागडा़ और लता उसेण्डी को जिम्मा सौंपा गया है.