राजनांदगांव। महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष श्रीमती रोशनी सिन्हा ने भारतीय जनता पार्टी पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि भूपेश सरकार ने प्रदेश में पन्द्रह वर्षों के रमन सरकार को जनता ने सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा कर अर्श से फर्श पर ला दिया और कांग्रेस की भारी जीत ने बीजेपी की कमजोर कलाई को खोल कर रख दी।
सिन्हा ने प्रेस को जारी बयान मे कहा कि भाजपा पुत्र मुंह में रहे और गरीब परिवार से संघर्षों के साथ राजनीति में आए मधुसूदन यादव की लोकप्रियता रास ना आई और उन्होंने पुत्र मोह में लोकप्रिय और बड़े जनाधार वाले भाजपा के नेता की टिकट काट अभिषेक सिंह को चुनाव लड़वाया मधुसूदन यादव ने अथक मेहनत अथक प्रयास से डॉ रमन सिंह के कर्ज को अदा भी किया और उनके पुत्र को भारी मतों से जीताया केंद्र की नीति के अनुरूप परिवारवाद को टिकट नहीं देने के वजह से अभिषेक सिंह टिकट से वंचित हुए फिर संघर्ष के राजनीति से आगे आए संतोष पांडे को मौका मिला और वह जीत भी गए सत्ता से बाहर होने के बाद में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का दायित्व संभालने वाले डॉ रमन सिंह ने कभी भी सांसद संतोष पांडे को उदितमान नेता बनाने पर जरा भी जोर नहीं दिया शायद राजनीति में यही एक सच्ची कहावत है जिसे डॉक्टर साहब बखूबी निभा भी रहे हैं , किसी को अपने आगे नहीं बढ?े देना यही कारण है कि केंद्र का मंत्रिमंडल का विस्तार होता है और डॉ रमन सिंह सांसद संतोष पांडे के लिए थोड़ा भी जुगत केंद्र में नहीं लगा पाते कारण कि कहीं कद्दावर ना हो जाए पर क्या अभिषेक सिंह सांसद होते तो डॉक्टर रमन सिंह अपने पुत्र को केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में जगह दिलाने एड़ी चोटी एक नहीं करते इससे साफ जाहिर होता है कि भारतीय जनता पार्टी में अंतर कलह चल रहा है और यह लोग अपने पार्टी को संभालने केंद्र से महंगाई कम कराने के बजाएं कांग्रेस पर बेवजह निशाना साधते समय जाया करते हैं और प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को यदा-कदा निशाना बनाते रहते हैं जबकि इनको अपने पार्टी के अंतर कलह को संभालने में ताकत लगाना चाहिए क्योंकि कांग्रेस के मुख्यमंत्री के पास में छत्तीसगढ़ के लिए विजन है और धरातल पर वह दिख भी रहा है और चुनाव के पहले किए गए वादों का घोषणा पत्र लगभग पूरा भी हो रहा है।