Raipur
लोकसभा प्रवास योजना के अंतर्गत भाजपा के राष्ट्रीय सचिव, प्रवास योजना के राष्ट्रीय सह प्रभारी एवं सांसद बस्ती(उ.प्र) हरीश द्विवेदी ने रायपुर प्रवास के दौरान केंद्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता को रूबरू कराने एवं भाजपा कार्यकताओं में जोश भरने के साथ ही भाजपा के प्रमुख पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर बैठक लेकर उन्हें संबोधित किया। ज्ञात हो कि लोकसभा प्रवास योजना के अंतर्गत जिन लोकसभा में भाजपा के सांसद नहीं है उन लोकसभा क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देते हुये केंद्रीय मंत्री प्रवास पर रहेंगे, प्रवास के दौरान मंत्रीगण केंद्र सरकार की जन हितैषी योजनाओं से जनता को अवगत कराएंगे, साथ ही साथ वे भविष्य होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार कर विजय सुनिश्चित करेंगे। आगामी जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जी 4 दिवसीय कोरबा लोकसभा के दौरे पर आएंगे।
लोकसभा प्रवास योजना के अंतर्गत बस्ती सांसद द्विवेदी ने कोरबा एवं बस्तर लोकसभा के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में संगठनात्मक बैठक लेकर वर्तमान एवं भविष्य के क्रियाकलापों पर नीतिगत चर्चा की। यहां उन्होंने राज्य सरकार की नाकामी व असफलताओं सहित, केंद्रीय योजनाओं का प्रदेश में सही ढंग से क्रियान्वयन नहीं होने व संगठन की कार्य योजनाओं के विषय मे विस्तृत चर्चा की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा एवं कार्यक्रम के संयोजक मोतीलाल साहू , सह-संयोजक श्रीमती सरला कोसरिया , सह-संयोजक श्यामसुंदर अग्रवाल , लखनलाल देवांगन , शिवनारायण पांडे , ननकीराम कंवर , टिकेश्वर राठिया जी, राजकुमार अग्रवाल , मनोज शर्मा ,देवीसिंह टेकाम , राकेश चतुर्वेदी , लक्ष्मण राजवाड़े, जमुना पांडे , श्रीमती चम्पा देवी पावले , राजकुमार अग्रवाल , सह-संयोजक (आईटी प्रकोष्ठ) संदीप उपारकर जी उपस्थित रहें।