नई दिल्ली
देश पहले से ही कोरोना की वैश्विक महामारी से लड़ रहा है, इस महामारी से लाखों लोगो की जान जा चुकी है जबकि करोड़ो लोग संक्रमित हो चुके हैं। लेकिन अब कोरोना संक्रमण के बाद देश ब्लैक फंगस की नई समस्या से जूझ रहा है। इस बीच कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने इस फंगस के खिलाफ सरकार की तैयारियों को लेकर तीखे सवाल किए हैं। राहुल गांधी ने मोदी सरकार से तीन सीधे सवाल पूछे हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट करके लिखा ब्लैक फंगस महामारी के बारे में केंद्र सरकार से पूछा, Amphotericin B दवाई की कमी के लिए क्या किया जा रहा है? मरीज को ये दवा दिलाने की क्या प्रक्रिया है और इलाज देने की बजाए मोदी सरकार जनता को औपचारिकताओं में क्यों फंसा रही है।













