वाशिंगटन
मशहूर अमेरिकी सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स अपने पिता जेमी स्पीयर्स के साथ चल रहे कंजरवेटरशिप मामले में कोर्ट केस हार गई हैं। ग्रैमी अवॉर्ड विजेता सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स बीते हफ्ते कोर्ट अपनी गवाही के दौरान भावुक हो गई थीं और जज से आजादी वापस मांगी थी। उनके गवाही की काफी चर्चा हुई थी लेकिन कोर्ट में वो इससे जज को प्रभावित नहीं कर सकीं और केस का फैसला उनके खिलाफ गया है। कोर्ट ने उनके पिता को उनके सरंक्षक से हटाने से इनकार कर दिया है।
ब्रिटनी को कानूनी संरक्षण में रखा गया है जिसके चलते उनके पिता जेमी स्पीयर्स उन पर कंट्रोल रखते हैं। फरवरी 2008 में पति केविन फेडरलाइन से तलाक के बाद से ही ब्रिटनी के पिता सिंगर की पर्सनल लाइफ से लेकर उनके पैसों पर कानूनी अधिकार रखते हैं। वो इस कंट्रोल को खत्म करने के लिए कोर्ट गई थीं। जेमी को 2008 में ब्रिटनी का कंजरवेटर(संरक्षक) नियुक्त किया गया था।
39 साल की अमेरिकी पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स बीते हफ्ते बुधवार को कोर्ट में अपना बयान दर्ज करवाते हुए भावुक हो गईं थीं। उन्होंने अदालत से कहा कि उन्हें उनकी आजादी वापस चाहिए। ब्रिटनी ने कोर्ट में कहा, मुझे मेरी जिंदगी, मेरी आजादी वापस चाहिए। अब 13 साल हो गए हैं और अब बहुत हुआ। मुझसे ये बर्दाश्त नहीं हो रहा है। मैं खुश नहीं हूं। मैं सो नहीं पा रही हूं। मैं बहुत गुस्से में हूं। यह अमानवीय है और अब मैं बदलाव चाहती हूं।